Hamirpur News: हमीरपुर जिला मुख्यालय पर एक सप्ताह पहले एक पीजी हॉस्टल में बच्चों की छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत की घटना के बाद अब ज़िला प्रशासन की सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत अब हमीरपुर शहर में जितने भी पीजी हॉस्टल और कोचिंग सेंटर हैं. इनका निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही इन पीजी हॉस्टल और कोचिंग सेंटर में बच्चों को किस तरह की सुविधा मुहैया करवा रही है. इन सब का निरीक्षण नगर परिषद द्वारा एक स्पेशल टीम के साथ मिलकर किया जाएगा. इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद के पार्षद पुलिस और व्यापार मंडल के लोग शामिल होंगे. 


Shimla Video: अवैध मस्जिद निर्माण मामले में हिंदू जागरण मंच ने संजौली में किया प्रदर्शन


टीम शहर में जितने भी कोचिंग सेंटर और पीजी हॉस्टल है. इनका डायरेक्शन करेगी. वहां पर बच्चों के रहने की किस तरह की व्यवस्था है. उन्हें कैसा खाना दिया जा रहा है. वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, भवन कमर्शल गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है या व्यापारिक के लिए, इमरजेंसी के समय फायर सिस्टम लगे हैं या नहीं. सब चीजों की जांच की जाएगी. 


इसी संदर्भ में गुरुवार को नगर परिषद द्वारा एक विशेष बैठक की गई, जिसमें संबंधित विभागों के लोगों ने हिस्सा लिया और इसके लिए प्लान तैयार किया है. कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर अजमेर ठाकुर ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद और अन्य विभागों की एक स्पेशल टीम हमीरपुर शहर के सभी पीजी और कोचिंग सेंटर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लेगी. 


उन्होंने बताया कि इन सब की एक रिपोर्ट तैयार करके 25 दिन में इसे डीसी को सौंपा जाएगा. जहां कहीं कमियां पाई जाएगी तो उन्हें दुरुस्त करने के आदेश दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में करीब 30 कोचिंग सेंटर और पीजी हॉस्टल के मालिकों ने हिस्सा लिया. 


रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर