CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी की है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए राज्‍य के सभी स्कूल परिसर, संस्थान परिसर में गैर-शैक्षिक वीडियो और रील्स बनाने और सोशल मीडिया के गैर जरूरी उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिसूचना के जारी होने के बाद मचा हड़कंप
आदेश में कहा गया है कि इसे लेकर सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य और सभी उप निदेशक उच्चतर शिक्षा व्‍यक्तिगत तौर पर ध्‍यान देंगे. बता दें, इस अधिसूचना के जारी होने के बाद से ही प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है. इसे लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. कुछ पैरेंट्स ने इसे सरकार का अच्‍छा और सही कदम बताया है. अभिभावकों का कहना है कि बच्‍चे सोशल मीडिया पर घंटों बर्बाद कर रहे हैं. मोबाइल एडिक्‍शन से रोकने में यह फैसला काम आएगा.


Bilaspur में एक मां ने ममता को किया शर्मासार, ये खबर पढ़कर फूटा लोगों का गुस्सा


गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जमाने में वायरल होने के लिए लोग कहीं भी वीडियोज बनाने लग जाते हैं. वीडियो बनाने के चलते कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में कई बार कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है. बच्चे भी स्कूल, कॉलेज समेत किसी भी शैक्षणिक संस्थान में वीडियोज बनाने रहते हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार ने यह कदम उठाया है.  


WATCH LIVE TV