Happy Teachers Day: सोमवार यानी की 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2022) है. यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर करने का है. वैसे तो हर दिन हम सभी को अपने टीचर का सम्मान करना चाहिए, लेकिन इस विशेष दिन हम सभी को अपने टीचर का विशेष सम्मान करना चाहिए. चाहे उन्हें कोई गिफ्ट देकर, या फिर उन्हें प्यारा सा मैसेज भेजकर. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे मैसेज जिन्हें आप अपने टीचर को भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sunday Totke: रविवार के दिन जरूर करें ये काम, खुल जाएगी आपकी किस्मत!


1. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!


2. शिक्षक एक भाग्य विधाता जिसका शिष्य से गहरा नाता
कदमों में जिसके शिक्षा का विस्तार, जीवन बना दे शिक्षक वो अवतार


3. डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू.
शिक्षक दिवस की बधाई! 


Anupamaa Video: अनुपमा और बा की इस वीडियो को देखकर निकल पड़ेगी आपकी हंसी


4. दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए


Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी ने ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को दी विदाई, किया डांस  


5. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day


Watch Live