शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलेगा. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, ऐसे में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. 


पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 जून तक रहने का अनुमान है. 27 जून को आंधी चलने व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है.