NHAI: टोल टैक्स से मिली राहत! अगले 6 महीने तक कुल्लू-मनाली हाईवे पर नहीं लगेगा Toll Tax- विक्रमादित्य सिंह
Kullu Manali Toll Tax News in Hindi: PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि अगले 6 महीने तक के लिए आपको कुल्लू-मनाली हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.
Kullu Manali Toll Tax Free: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली हाईवे से आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. बता दें, अब से अगले 6 महीने तक के लिए आपको कुल्लू-मनाली हाईवे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.
इस बात की जानकारी सूबे के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. उन्होंने लिखा है कि हमनें नितिन गडकरी जी से कुल्लू-मनाली सेक्शन पर NHAI द्वारा टोल ना लेने का निवेदन किया और मंत्री जी ने 6 महीने के लिए इसे स्वीकार कर लिया है. उनका आभार.
Lahul Spiti News: बाढ़ और बारिश से लाहौल स्पीति में काफी नुकसान, राहत-बचाव का काम जारी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चैरी ने बताया कि भारी बारिश से हुई तबाही के बाद से मनाली टोल बैरियर बंद है. टकोली टोल बैरियर का क्या करना है, इसे लेकर फाइल केंद्र को NHAI को भेज रखी है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) ने आगामी 24 जुलाई तक कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (Rain Alert in Himachal) होने का यलो अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसे में राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है.वहीं, जिससे नदी नालों में बाढ़ आने की संभावना हो सकती है.