Tomato Rate: टमाटर के दाम में नहीं हो रही गिरावट! महंगाई से जनता परेशान
Tomato Rate News: हर दिन टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार हिमाचल में बारिश हो रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
Tomato Price Today: टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों ने लोगों को डरा कर रख दिया है. हिमाचल प्रदेश में 2022 में टमाटर करीब दो लाख क्विंटल उत्पादन हुआ था, उत्पादन अधिक होने से उत्तर भारत में टमाटर का दाम काफी कम रहा. प्रदेश की मंडियों में टमाटर औसतन एक हजार रुपये प्रति क्विंटल यानी 10 रुपये प्रतिकिलो तक बिका. मात्र 19.88 करोड़ रुपये का कारोबार मंडियों में हुआ. हालांकि, इस साल अप्रैल के शुरू से ही भारी बारिश से उत्पादन प्रभावित हुआ है.
Nikki Tamboli: फ्लोर पर लेटकर निक्की तंबोली ने कराया फोटोशूट, पहनी बेहद रिवीलिंग ड्रेस
ऐसे में राज्य की मंडियों में इस साल अब तक 57.670 क्विंटल टमाटर ही पहुंचा है. हालांकि, औसतन 8,000 रुपये प्रति क्विंटल यानी की 80 रुपये प्रतिकिलो टमाटर मार्केट में बिका. इस साल अप्रैल में बारिश से काफी सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है. वहीं, टमाटर की फसल में लगभग 50% गिरावट इस साल दर्ज की गई है जिसके कारण टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
प्रदेश की मंडियों में 5,000 रुपए प्रति करेट अधिकतम बिका है. एक करेट में 25 किलो टमाटर भरा जाता है. अनुमानित 210 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर प्रदेश में बिका है. जिससे लोगों का खाने का बजट बिगड़ गया है.
वहीं, आज सोलन की सब्जी मंडी में 2,500 से 2,700 रुपए कि 1 करेट बिकी है. यानी की अनुमानित 100 से 120 रुपए प्रति किलो टमाटर बिका है. इन सब्जी मंडियों से ही टमाटर की प्रदेश और देश के अनेक हिस्सों में सप्लाई की जाती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर भारत में कई जगह पर टमाटर यहां से भेजा जाता है.
मंडियों में जहां 100 और 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिका, तो वहीं बाजारों में आम लोगों के घरों तक ये टमाटर 180 रुपए प्रति किलो मिला है. जहां लोगों के घरों से टमाटर गायब होता हुआ दिख रहा है, तो वहीं अब मार्केट से भी टमाटर गायब होता हुआ नजर आया.
दुकानदार ने बताया कि टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण अब लोग टमाटर को खरीदना नहीं चाह रहे हैं. पहले लोग 1 किलो टमाटर खरीदते थें, तो वहीं अब लोग ढाई सौ ग्राम ले रहे हैं. जिसके कारण मंडियों में भी कम खरीद की जा रही है.
बाजारों में सब्जियां खरीदने आए लोगों ने बताया कि अब टमाटर के जायके के बिना ही खाने की आदत डाली है. लोगों ने बताया कि 2 महीने से टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा ही देखा गया है. राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही है. इसलिए लोगों ने अपने रसोई में अब टमाटर लाना ही बंद कर दिया है. लोग अब सप्ताह में एक बार ही टमाटर खरीदते हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 1 महीने से टमाटर के बिना ही खाना खा रहे हैं.