Himachal News: धर्मशाला में शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Dharamshala News: भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), दिल्ली द्वारा धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से शहरी शासन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका डीसी हेमराज बैरवा ने शुभांरभ किया.
Dharamshala News: भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), दिल्ली द्वारा धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से शहरी शासन पर आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को कहा कि हमारे देश में तेज गति से शहरीकरण हो रहा है, जिससे हमारा प्रदेश और जिला कांगड़ा भी अछूता नहीं है. ऐसे में एक अनुमान है कि आने वाले 20 वर्षों में शहरी और ग्रामीण आबादी व क्षेत्रफल लगभग बराबर हो जाएंगे. ऐसे समय में हम बेहतर शहरी प्रबंधन के लिए आज से ही तैयारी करनी होगी.
शहरी प्रबंधन के लिए हमें नए आइडिया पर काम करने की जरूरत
हमारा प्रदेश और जिला एक पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते अन्य शहरी इलाकों से बिल्कुल अलग है. इसके लिए शहरी निकाय से जुड़े प्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभागों को लीक से हटकर सोचने की जरूरत है. हम किसी अन्य क्षेत्र के मॉडल का शत प्रतिशत अनुसरण कर अपने यहां लागू नहीं कर सकते. अपने जिले में शहरी प्रबंधन के लिए हमें नए आइडिआज सृजित कर उनपर काम करने की जरूरत है.
दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन में बोले डीसी हेमराज बैरवा
लघु सचिवालय धर्मशाला के कैबिनेट हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीसी हेमराज बैरवा ने शहरी क्षेत्रों में सतत विकास सुनिश्चित करते हुए शहरी विकास को क्षेत्र अनुकूल प्रथाओं के साथ जोड़ने के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है कि धर्मशाला और उसके बाहर के शहरी केंद्र प्रभावी शासन के लिए अभिनव दृष्टिकोण अपनाए जो जन-केंद्रित और विकास-उन्मुख दोनों हो.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला