Udhampur Road Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जिले के डुडु इलाके में एक डंपर के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. जिसके कारण खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल बताया जा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, उधमपुर एसएसपी डॉ. विनोद कुमार, ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति अभी भी वाहन के नीचे फंसा हुआ है. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान जारी है. 


इसके अलावा उधमपुर जिले के डिब्बर इलाके में एक 21 वर्षीय युवक के तवी नदी में डूबने की आशंका है. अतिरिक्त. एसपी उधमपुर अनवर उल हक ने बताया कि हमें बुधवार को शाम करीब 5 बजे इसकी जानकारी मिली. ऐसे में तुरंत एनडीआरएफ और पुलिस यहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एनडीआरएफ ने अपनी बोट और गोताखोरों के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शख्स का पता नहीं चल सका है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन प्रक्रिया में है.