ऊना पुलिस ने भदसाली गांव में हुए डबल मर्डर के आरोपी सहित पांच लोगों को 24 घंटे के अंदर किया अरेस्ट
Una News: ऊना पुलिस ने भदसाली गांव में हुए गोलीकांड में डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को 24 घंटे के अंदर अरेस्ट किया.
Una News: जिला ऊना के हरोली विधानसभा के भदसाली गांव में पिछले कल गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया था. इस गोलीकांड में पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी थी.
वहीं, घटना वाली जगह को सील कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर ही बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक, गोलीकांड का मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल को ऊना जिला से ही अरेस्ट किया गया है. जबकि इसमें शामिल अन्य चार लोग जिनमें रमेश अनुज, ओम प्रकाश और हनी को भी अरेस्ट किया गया है. बता दें, ऊना पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले से पर्दा उठाया.
एसपी ऊना राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल जमीनी विवाद के चलते इन दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी. गोलीकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी देश दीप जसवाल उसे समय ऊना में था और लड़ाई की जानकारी मिलने के बाद वह गांव पहुंच आरोपी ने बंदूक से पहले गाड़ी में बैठे पुत्र को गोली मारी और फिर उसके बाद दूसरी गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति पिता की गोली मारी जो कि गाड़ी में लगी जिसके बाद पिता गाड़ी से निकलकर भगा और फिर उसे फिर से गोली मारी गई.
दोनों को गोली मारने के बाद वह वहां से फरार हो गया था. इस गोलीकांड 315 बोर की दो नली बंदूक का इस्तेमाल किया गया था. इस गोलीकांड में पिता पुत्र की हत्या हुई है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों कल ही अरेस्ट किया था जबकि मुख्य आरोपी देश दीप जसवाल को आज ऊना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है.
पुलिस ने गोलीकांड में इस्तेमाल दो नली बंदूक को भी जल्द अपने कब्जे में लिया जाने की बात कही है. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि गोलीकांड में इस्तेमाल दो नली बंदूक किसकी थी और क्या उसका लाइसेंस है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर ही इस मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इसके लिए अपने कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना