Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दिवाली के दिन सीआईडी व पुलिस ने सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक गाड़ी से पनीर व देसी घी की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. सीआईडी विभाग व पुलिस ने सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हमीरपुर रोड पर स्थित एक गाड़ी को शक के आधार पर पकड़ा और उसकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में पनीर और देसी घी की खेप पाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में तुरंत इस मामले की जानकारी फूड एंड सेफ्टी विभाग को दी गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा जांच करने के उपरांत देसी घी और पनीर की खेप को अपने कब्जे में लेकर उनकी सैंपलिंग की गई है.


Diwali Songs: दीपावली स्टेस पर फोटो के साथ लगाए दिवाली के बेस्ट गाने, देखें Song की लिस्ट


वहीं, सीज की गई पनीर और देसी घी को एक कोल्ड स्टोर में रखा गया है. सैंपल भरने के बाद अब इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार रहेगा. फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जगदीश धीमान ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक गाड़ी में पनीर और देसी घी पकड़ा गया है. वह मामले की जांच कर रहे हैं और सैंपलिंग कर रिपोर्ट आने तक यह सारा सामान कोल्ड स्टोर में रखवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की इस पनीर और देसी घी में कोई मिलावट थी या नहीं.  


रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना