Urfi Javed Latest Video: इंटरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद हर बार अपने अतरंगी ड्रेस लोगों को चौका देती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. जिसे देख हर कोई दंग है. आप भी देखिए ये वीडियो...



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में आप देख सकते हैं, कि उर्फी जावेद ने किस तरह की ड्रेस पहन रखी है. उर्फी जावेद ने काले रंग की नेट से बनी अजीब सी ड्रेस को पहना हुआ है. उनके इस इस कपड़े पर ड्रैगन भा बना हुआ है, जो उनके प्राइवेट पार्ट को छूपा रहा है.  


IPL 2023 Closing Ceremony: 28 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा IPL का फाइनल मैच, रैपर किंग-न्यूक्लिया, डिवाइन करेंगे परफॉर्म


वहीं, जब वो कैमरे के सामने पोज देती है, तो पीछे से सिर्फ नेट ही उनकी बॉडी पर दिखता है, जिससे ये पता चलता है, कि एक्ट्रेस ने सिर्फ अंदर गार्मेट्स पर ही ड्रेस डाल रखी है. 


अब जैसे ही ये वीडियो सामने आया..लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ लोग कमेंट करके फायर और दिल बना रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं, कि कुछ तो शर्म कर लो. किसी ने लिखा कि भगवान ये क्या देखना पड़ रहा है. 


 Oversized Shirt पहन शहनाज गिल समुंद्र किनारे summer के ले रहीं मजे


हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि उर्फी जावेद को इन सब चीजों के कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका मानना है कि जिसको जो सोचना है उनके बारे में वो सोच सकता है. उन्हें जैसे अच्छा लगेगा. वो वैसे ही कपड़े पहनेंगी.