Vicky Kaushal News: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्की कौशल हमेशा ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ लोगों का दिल जीतते रहते है. वहीं अब विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की नई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का सोमवार को प्रीमियर लॉन्च हुआ.  जिसके लिए दोनों एक साथ पहुंचे थे. इसी दौरान विक्की कौशल ने अपनी और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर की कुछ दिलचस्प बाते बताई. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, कि विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान की एक नई फिल्म आने वाली है, जिसका नाम ज़रा हटके जरा बचके है. सोमवार को विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे हुए थे. जिसमें विक्की कौशल ने अपनी शादी की कुछ बातें लोगों को बताई. 



एक्टर ने कहा कि वह शादी के एक दिन पहले शराब के नशे में धुत थे और शादी के एक दिन बाद तक मुझे हैंगओवर था.  विक्की कौशल ने यह भी बताया कि, 'हमारी शादी में स्पष्ट रूप से पता नहीं था की लड़के वाले कौन से है,और लड़की वाले कौन से हैं. एक पंजाब से और एक यूके से, और कहा की खाने के मामले में, पंजाबियों को कौन हरा सकता है. 
 
साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी कैटरीना को तलाक देंगे अगर कोई और खूबसूरत लड़की मिल जाए तो..इसपर एक्टर ने प्यारा जवाब दिया कि कभी नहीं. सातों जन्म तक कैटरीना ही रहेगी मेरी फाइफ. 


आपको बता दें, विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर  सोमवार को रिलीज हो चूका है. वहीं ' अगर इस फिल्म  की रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी.  'जरा हटके जरा बचके'  में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार एक साथ नजर आएंगे.