विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में 5 संपर्क सड़कों को किया शिलान्यास, सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में लिया हिस्सा
Rampur News in Hindi: सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह तकलेच पहुंचे. यहां उन्होंने 10 पंचायतों के लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी.
Rampur News: हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के तहत तकलेच उप तहसील मुख्यालय में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पांच ग्रामीण संपर्क सड़कों की आधारशिला भी रखी. जिनके निर्माण में करीब 53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
इस दौरान मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया और विभागों से संबंधित जानकारियां हासिल की. समारोह के दौरान तकलेच क्षेत्र की 10 पंचायत की जनता की समस्याएं एवं शिकायतें भी मंत्री ने सुनी.
उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों की समस्याओं को घर द्वार पर जाकर सुने, ताकि समय पर उनकी शिकायतें एवं समस्याओं का निदान हो. इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल भी उनके साथ थे. नंद लाल ने कहा वर्तमान सरकार दूर दराज ग्रामीण इलाकों तक के लोगों को सेवाएं एवं सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. समारोह के दौरान विभिन्न पंचायत से आए लोगों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. तकलेच वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सोच रखी है कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुने. इसी कड़ी में ऐसे कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के हर कोने में कराए जा रहे हैं. शिमला जिला में पिछले तीन दिनों से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर समर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं और हर विधानसभा जाकर सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा इस दौरान लोगों की शिकायतें भी सुन रहे हैं.
आज अपने गृह क्षेत्र सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम रखा है, लोगों की शिकायत सुन रहे है और निदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया की 5 सड़कों के आज शिलान्यास किए गए. इन सड़कों के लिए बजट केंद्र सरकार के माध्यम से मिला है.