Nurpur Water Crises: नगरोटा सूरिया वार्ड एक और सात में पेयजल संकट को लेकर चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है. ऐसे में पंचायत नगरोटा सूरियां के वार्ड एक व सात तथा सुकनाडा के वार्ड एक का दौरा कर चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या के हल का आश्वासन देकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुकनाड़ा के वार्ड एक में पिछले तीन सालों से पेयजल समस्या चल रही है. यहां के ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. यही हाल नगरोटा सूरियां के वार्ड सात व पांच का है. मजबूरन इन्होंने ऐलान किया था कि यदि मतदान से पहले उनकी पेयजल समस्या को हल नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार किया जाएगा.


Water Crises: पांवटा साहिब में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, कहा- नहीं आया पानी तो नहीं करेंगे वोट


जिला नोडल अधिकारी विश्वनाथ मनकोटिया ने नगरोटा सूरियां के वार्ड सात व सुकनाड़ा के वार्ड एक के ग्रामीणों से कहा कि वोट डालना आपका मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग कर अपने पसंदीदा प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिये. 


CM Yogi Rally: हिमाचल पहुंचे CM योगी, BJP प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष रैली को किया संबोधित


पेयजल समस्या का चुनाव आयोग के साथ कोई संबन्ध नहीं है और इस समस्या का हल सरकार अपने तरीके से हल करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में मत का प्रयोग करने के लोगों को प्रेरित किया गया और दोनों वार्डों के ग्रामीणों ने मत का प्रयोग करने का आश्वासन दिया है. 


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर