Himachal Pradesh News: भारी बारिश के कारण ऊना जिला हुआ जलमग्न, घरों और दुकारों में भारी पानी
![Himachal Pradesh News: भारी बारिश के कारण ऊना जिला हुआ जलमग्न, घरों और दुकारों में भारी पानी Himachal Pradesh News: भारी बारिश के कारण ऊना जिला हुआ जलमग्न, घरों और दुकारों में भारी पानी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/08/11/3129566-water-logging.jpg?itok=O_ABCrIn)
Una Waterlogging News: रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में खूब बारिश हुई, जिसके बाद प्रदेश का ऊना जिला जलमग्न हो गया. लोगों के घरों और दुकानों में खूब पानी भर गया.
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण ऊना जिला की खड्डे और नाले उफान पर आ गए हैं, जिसके कारण ऊना के कुछ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. बरसाती पानी कुछ इस तरह आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों में जमा हो गया कि ऊना का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में भरा पानी
आज सुबह से हो रही निरंतर बरसात के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसके बाद लोगों को पानी रोकने के लिए घरों के बाहर रेत की बोरियां लगानी पड़ीं और घरों के अंदर दाखिल हुए पानी को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं घरों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में आधे-आधे डूबे नजर आए. यही नहीं पानी के रौद्र रूप ने व्यापारिक दुकानों और प्रतिष्ठानों पर कहर बरसाया. भारी बारिश का पानी दुकानों के अंदर भी घुस गया. यहां तक कि दुकानों में रखे अन्य सामान के साथ-साथ कैमरे और कंप्यूटर जैसा सामान भी जलाशय की भेंट चढ़ गया, जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Himachal News: मंडी की भारी बारिश में बह गया पुल, जान जोखिम में डालकर नाले को आर-पार कर रहे लोग
पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने दिए निर्देश
हालांकि ऊना प्रशासन ने सूचना मिलते ही विभिन्न प्रकार की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगा दी हैं. फायर ब्रिगेड की टीमें पम्प लगाकर घरों और दुकानों में घुसे पानी की निकासी में जुट गई हैं, जिसके चलते लोगों को कुछ राहत मिली है. वहीं प्रदेश सरकार की अगुवाई करते हुए पूर्व विधायक सतपाल रायजादा भारी बारिश के बीच ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले और बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए.
WATCH LIVE TV