समीक्षा राणा/शिमला: हिमाचल प्रदेश में अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. एक ओर जहां मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पहाड़ों में भी गर्मी का सितम जारी है. इस भीषण गर्मी में अब यहां के पहाड़ भी तपने लगे हैं. मौसम विभाग ने 29 मई के लिए कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर ऊना, सोलन और सिरमौर में लू चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं 30 और 31 मई के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आए दिन बढ़ती गर्मी से पहाड़ों में रहने वाले लोग भी परेशान हो गए हैं. जिला चंबा के बनीखेत में भी इन दिनों पारा काफी ज्यादा बढ़ गया है. दोपहर के समय तापमान 34 से 35 डिग्री से​ल्सियस के बीच में चल रहा है. दोपहर के समय काफी ज्यादा गर्मी पड़ने से लोग घरों में ही रहना उचित समझ रहे हैं, जिससे बाजारों में से ग्राहकों की रौनक गायब रहने से व्यापारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है.


ये भी पढे़ं- 30 मई से 2 जून तक सिरमौर के अधिकतर रूट्स रहेंगे बाधित, नहीं चलेंगी HRTC की 103 बस


गर्मी के सीजन में लोगों के लिए पसंदीदा जगह माना जाने वाला हिमाचल प्रदेश इन दिनों गर्मी और लू की चपेट में है. आलम यह है कि अपनी शीतलता के लिए चर्चित शिमला में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. शिमला में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.


ऊना में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को ऊना में 10 साल बाद मई में अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया. इससे पहले साल 2012 में मई में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा. ऊना में रविवार को सीजन का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया और वर्ष 2022 में सबसे अधिक तापमान के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.


WATCH LIVE TV