चंडीगढ़- झमाझम बारिश का दौर अभी फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारी बारिश की चेतावनी!
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में 24 जुलाई तक इसी तरह झमाझम बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल में 21 जुलाई को और उत्तराखंड में 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.


24 जुलाई तक मौसम खराब 
पहाड़ी राज्य हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 24 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है. 


गर्मी से मिली राहत
बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया है. 


इन हिस्सों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने आज कर्नाटक, गोवा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, सहित बिहार, गुजरात, तेलंगाना सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.