Kangra News: जिला पुलिस कांगड़ा के अंतर्गत दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अब अपनी शिकायतों को लेकर एसपी और डीएसपी ऑफिस के चक्कर काटने से निजात मिलेगी. जिला कांगड़ा में बुधवार को एसपी को बोलो ऐप लॉन्च की गई. ऐप लांच होने के साथ ही लंबागांव से पहला मामला सामने आया, जहां जमीनी विवाद को लेकर शिकायतकर्ता की बहू ने लंबागांव थाना से सीधे एसपी से बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, एसपी को बोलो एप के जरिए शिकायतकर्ता सबंधित पुलिस थाना और चौकी में जाकर एसपी और डीएसपी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर अपनी शिकायत करने के साथ ही अपनी शिकायतों की अपडेट ले सकेंगे. 


Shimla CM: शिमला में मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ CM सुक्खू की हुई बैठक, शानन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा


एसपी ने कहा कि दूरदराज से लोग पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचते थे, लेकिन अधिकारी के फील्ड में होने अथवा अन्य डयूटी पर जाने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ता था. ऐप के माध्यम से सभी उपमंडलों के लिए शेड्यूल निर्धारित किया जाएगा और निर्धारित दिन को एसपी शिकायतें सुनेंगी.


वहीं, ऐप के लांच के दौरान पहली शिकायत लंबागांव पुलिस थाना के अंतर्गत सुनी गई. क्षेत्र की महिला कोमल ने लंबागांव पुलिस थाना से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जमीनी विवाद को लेकर अपनी समस्या एसपी के समक्ष रखी. इस पर एसपी ने सबंधित पुलिस थाना अधिकारियों को पटवारी के साथ मौके पर जाकर निशानदेही बारे निर्देश दिए. 


रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला