Shimla Masjid Vivad: हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने बृहस्पतिवार को विधानसभा के पास चौड़ा मैदान में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और संजौली में एक अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की. देव भूमि क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सनातनियों से शिमला में इकट्ठा होने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि राज्यभर के लोगों ने उनके आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सनातन एकता का प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलाणा क्षेत्र में एक सितंबर को एक व्यवसायी पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप बृहस्पतिवार को यह प्रदर्शन किया गया. घटना के तुरंत बाद लोग संजौली के बाहर मलाणा क्षेत्र में इकट्ठा हुए और वहां एक मस्जिद को गिराने की मांग की. 


ये भी पढ़ें- Chintpurni Festival: माता चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी


उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोग बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों की पहचान सत्यापित करने और उनके कारोबार को पंजीकृत करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को उन्हें फोन किया और इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.


सीएम सुक्खू ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के सभी निवासियों के समान अधिकार हैं. वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है और मामला पिछले 14 वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन है.


ये भी पढ़ें- हमीरपुर में स्पेशल टीम करेगी हॉस्टल और कोचिंग सेंटर का दौरा,सिक्योरिटी की होगी जांच


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और जो भी कार्रवाई की जाएगी, वह कानून के मापदंडों के तहत होगी, चाहे वह नगर निगम द्वारा की जाए या पुलिस द्वारा की जाए. 


(भाषा/खारी माधव)