WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर किसी को बिना ब्लॉक किए ऐसे रखें खुद को अनचाहे मैसेज से दूर
WhatsApp Tips: व्हाट्सएप का क्या फीचर आपको यूज करना चाहिए.
WhatsApp Tips: आज के समय में हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है.वो चाहे अपने दोस्तों से बात करने के लिए यूज करे या फिर अपनों से दूर परिवार से बात करने के लिए करें. व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं. वहीं, ऐसे भी कुछ लोग हैं जो इसके जरिए आपको बहुत परेशान करते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऐसे लोगों से छुटकारा पा सकते हैं वो भी बिना ब्लॉक किए. आज के इस आपको इसका तरीका.
ट्रांसपेरेंट टॉप पहन उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको कर दिया दंग , लोग जमकर कर रहे ट्रोल
व्हाट्सएप यूजर्स को चैट की आर्काइव करने का ऑप्शन देता है. पहले मैसेजिंग प्लेटरफॉर्म किसी भी आर्इव्ड चैट के मैसेज या कॉल करने पर भी अलर्ट देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद, व्हाट्सएप आर्काइव की गई चैट आपके नोटिफिकेशन में आएगी.
1. इस फिचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करें.
2. इसके बाद अब ऐप खोलें और उस कंटेंट को खोले जिससे आप बचना चाहते हैं.
3. इसके बाद फिर कॉन्टेक्ट पर लॉग टैप करें. इसके बाद अब आर्काइव पर क्लिक करें.
4. अब कॉन्टेक्ट आर्काइव सेक्शन में तब तक रहेगा. जब तक आप इसे अनआर्काइव ना कर लें.
सबसे अच्छी बात ये हैं कि आप किसी भी समय आर्काइव सेक्शन में जाकर आर्काइव चैट से मैसेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप एक और तरीका है जिससे वॉट्सऐप फ्रेंड को बिना ब्लॉक किए टाला जा सकता है. इसके लिए आपको बस उनको म्यूट करना होगा.
1. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को खोलें और कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें.
2. अब म्यूट विकल्प पर क्लिक करें.
3. बता दें कि म्यूट के तहत, वॉट्सऐप यूजर्स को चैट को 8 घंटे, 1 सप्ताह या हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं और आप चाहे तो किसी भी समय सेटिंग बदल सकते हैं.
Watch Live