नंदलाल/नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में एक बार फिर दो दिन से लगातार हो रही बारिश किसानों पर कहर बनकर बरसी है. औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत पड़ने वाले चंगर, बद्दी बरोटीवाला में किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल तेज बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के कारण तबाह हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, यहां दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है. इस तेज बारिश के कारण गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेज तूफान के कारण फसलें जमीन पर बिछ चुकी हैं. किसानों की करीबन 60 से 70 फीसदी फसल तबाह हो चुकी है. अब किसानों पर आर्थिक संकट का खतरा मंडराने लगा है. उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण की भी चिंता होने लगी है, क्योंकि बच्चों की तरह पाली हुई फसल अब खत्म होने की कगार पर आ चुकी है. ऐसे में किसान काफी परेशान हैं. 


ये भी देखें- Devi Chitralekha Interview: लव और लिव इन रिलेशनशिप पर देवी चित्रलेखा ने युवाओं को दिया संदेश


पीड़ित किसानों ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार द्वारा जिस तरह सेबों के नुकसान का मुआवजा दिया जाता है उसी तरह गेहूं की फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है ताकि वह फसलों के नुकसान की तो भरपाई नहीं हो पाएगी, लेकिन पीड़ित किसान अपने परिवार का इस महंगाई के दौर में पालन पोषण ही कर सकें. अब देखना यह होगा कि कब सरकार और प्रशासन व संबंधित एग्रीकल्चर विभाग किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करता है और कब किसानों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है.


ये भी पढ़ें- हर माह एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रही हिमाचल सरकार- डॉ. राजीव बिंदल


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय किसानों ने कहा कि लंबे समय से किसान बारिश की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जब बारिश की जरूरत थी तब बारिश नहीं, लेकिन अब वे मौसमी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण 60 से 70 फीसदी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. तेज हवाओं के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ चुकी है, जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. पीड़ित किसानों का कहना है कि इस महंगाई के दौर में अब उन्हें अपने परिवार के पालन-पोषण की चिंता सताने लगी है. उन्होंने प्रदेश सरकार से उचित मुआवजे की मांग उठाई है.


WATCH LIVE TV