Mandi News: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल से तालुक रखने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के इंस्पेक्टर ज्ञान चंद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया गया. विकास खंड चौंतड़ा के मोक्षधाम में गुरुवार को हिंदू रीति-रिवाजों के तहत यह अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान स्थानीय नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों लोगों ने उनकी पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी सुभद्रा ने सुहाग के जोड़े में रोते-बिलखते अपने पति को अंतिम विदाई दी. 


भारत माता की जय और ज्ञान चंद अमर रहें के नारों के बीच पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना रहा. उनके दोनों बेटे अक्षित और अतुल कोंडल ने पिता की पार्थिव देह को कंधा दिया और अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं. उनके निधन पर विधायक प्रकाश राणा, एसडीएम मनीष चौधरी, और अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.


तिरंगे में लिपटा पार्थिव देह 
शहीद इंस्पेक्टर ज्ञान चंद की पार्थिव देह गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से उनके गांव टिकरी मुशैहरा पंचायत लाई गई. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने उनके सम्मान में सलामी दी. दोपहर 12 बजे मोक्षधाम में हिंदू रीति-रिवाज के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया. 


 Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट! घने कोहरे और बारिश का होगा सामना


अचानक बिगड़ी तबीयत
बता दें, ज्ञान चंद, जो छत्तीसगढ़ में तैनात थे. छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में पालमपुर के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.


इस दौरान तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, पंचायत प्रधान रविंद्र, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, और भाजपा पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. 


रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी