WPL 2023 Final Live Streaming: वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा. 4 मार्च से शुरू हुआ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का सफर आज अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने है. दोनों महिला टीमों (Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, Final) के बीच WPL 2023 की पहली ट्रॉफी  के लिए आज जंग होगी. ऐसे में आज के इस खबर में जानिए फाइनल मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल्स.  साथ ही फाइनल मैच को आप टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख ( DC W vs MI w Live Streaming) उसकी भी जानकारी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WPL 2022 फाइनल मुकाबले के लीग के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने बेहतरीन खेल दिया है. जिसकी बदौलत दोनों ही टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 


WPL 2023 फाइनल मैच कब खेला जाएगा? (WPL 2023 Final Date) 
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मैच 26 मार्च 2023 रविवार को खेला जाएगा. 


WPL 2023 फाइनल मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा? (WPL 2023 Final Teams) 
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.  


WPL 2023 फाइनल मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (WPL 2023 Final Broadcast) 
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल मैच को आप स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 


WPL 2023 फाइनल मैच कहां खेला जाएगा? (WPL 2023 Final Venue) 
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. 


WPL 2023 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (WPL 2023 Final Live Streaming) 
WPL 2023 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पर जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर आप देख सकते हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स टीम:
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैपसे, मरिज़ैन कप्प, तान्या भाटिया, जेस जोनासेन, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, पूनम यादव , मिन्नू मणि, तीता साधु, जसिया अख्तर, अपर्णा मंडल. 


मुंबई इंडियंस टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, क्लो ट्रायॉन, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हमैरा काजी, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता, प्रियंका बाला.


Watch Live