Wrestlers Protest: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यानी बुधवार को पहलवानों के साथ बैठक की. इस दौरान तमाम विषयों पर चर्चा हुई. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ छ: घंटे की बैठक के बाद बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा कि सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी बात से सहमत हो गई है.  साथ ही आगे कहा कि वे 15 जून तक विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amarnath Yatra 2023: कब शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन


बता दें, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए अनुराग ठाकुर ने यह बैठक बुलाई है. वहीं, पहलवानों की खेल मंत्री से मुलाकात पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं.


रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से करीब 6 घंटे लंबी मुलाकात की है. 


बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने कर ली चुपचाप शादी, देखें Wedding फोटो


केंद्रीय मंत्री से बात करते हुए पहलवानों ने 5 डिमांड रखी हैं. इस मुलाकात में पहलवानों ने कहा कि कुश्ती फेडरेशन की कमान अब किसी महिला के हाथों में देनी चाहिए. इसके साथ ही कि बृजभूषण और उनके परिवार का कोई भी सदस्य कुश्ती महासंघ का हिस्सा नहीं होना चाहिए.


Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी साजिश को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस हुई अलर्ट!


इसके अलावा पहलवानों ने कहा कि नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन के दिन उनके प्रदर्शन के खिलाफ जो केस फाइल किया गया है उसे खारिज किया जाए. इस दौरान उन्होंने फिर से बृजभूषण की गिरफ्तारी की अपनी मांग को दोहराया.