Virginity Report: जानिए दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग औसतन किस उम्र में खो देते हैं वर्जिनिटी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Average age of losing virginity in India and world 2023: `World of Statistics` नाम के एक ट्विटर हेंडल ने एक हैरतअंगेज़ रिपोर्ट जारी की जिसमें यह बताया कि दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग औसतन किस उम्र में वर्जिनिटी खो देते हैं.

1/5

Average age of losing virginity in India and world 2023

Average age of losing virginity in India and world 2023: कहते हैं कि वर्जिनिटी जीवन का एक बड़ा मोड़ होता है. जहां कोई बहुत ही कम उम्र में वर्जिनिटी खो देता है तो कोई बहुत समय बाद वर्जिनिटी खोता है. अलग-अलग देशों का अलग-अलग माहौल होता है और ऐसे में जाहिर सी बात है कि इसकी कोई निर्धारित उम्र सीमा नहीं होती. ऐसे में 'World of Statistics' नाम के एक ट्विटर हेंडल ने एक हैरतअंगेज़ रिपोर्ट जारी की जिसमें यह बताया कि दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग औसतन किस उम्र में वर्जिनिटी खो देते हैं. 

 

2/5

Average age of losing virginity

इसमें औसतन सबसे उम्र में वर्जिनिटी खोने वाले देश का नाम आइसलैंड बताया गया है. तो ऐसे एक-एक कर के पता करते हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग औसतन किस उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं. 

3/5

Average age of losing virginity

इस रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया में औसतन 23 साल की उम्र में लोग वर्जिनिटी खो देते हैं, वहीं भारत में औसतन 22.9 की उम्र में लोग अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं. ऐसा  'World of Statistics' द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया. 

4/5

Average age of losing virginity

इसी तरह सिंगापुर में औसतन वर्जिनिटी खोने की उम्र 22.8 साल, चीन में 22.1, थाईलैंड में 20.5, हांगकांग में 20.2, वियतनाम में 19.7, नाइजीरिया में 19.7, जापान में 19.4, स्पेन में 19.2, इंडोनेशिया में 19.1, पोलैंड में 19, इटली में 18.9, ताइवान में 18.9, रूस में 18.7, मेक्सिको में 18.7, दक्षिण अफ़्रीका में 18.7, फ्रांस में 18.5, यूके में 18.3, स्विट्ज़रलैंड में 18.2, कनाडा में 18.1, नीदरलैंड में 18.1, ग्रीस में 18.1, और अमेरिका में 18 साल है. 

 

5/5

Average age of losing virginity in world 2023

अब बात करते हैं उन देशों की जहां औसतन वर्जिनिटी खोने की उम्र 17 साल से कम है. बता दें कि औसतन वर्जिनिटी खोने की उम्र ऑस्ट्रेलिया में 17.9, तुर्की में 17.8, न्यूजीलैंड में 17.8, स्लोवाकिया में 17.8, जर्मनी में 17.6, ब्राज़ील में 17.4, आयरलैंड में 17.3, क्रोएशिया में 17.3, ऑस्ट्रिया में 17.3, चेक रिपब्लिक में 17.2, चील में 17.2, बेल्जियम में 17.2, पुर्तगाल में 16.9, बुल्गारिया में 16.9, इज़राइल में 16.7, फ़िनलैंड में 16.5, नॉर्वे में 16.5, स्वीडन में 16.2, डेनमार्क में 16.1, और आइसलैंड में 15.6 है. 

(For more news apart from Average age of losing virginity in India and world 2023, stay tuned to Zee PHH)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link