Vinesh Phogat जुलाना और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की पहली लिस्ट में पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम शामिल है.
Haryana Congress Candidate List 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और 8 अक्टूबर को परिणाम जारी किया जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच शनिवार को हरियाणा कांग्रेस ने अपने अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी.
पहली लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल
गौरलतब है कि शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे में पार्टी ने पहली लिस्ट में महिला पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम शामिल किया है. पार्टी ने उन्हें जींद जिला के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. बता दें, कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जिस विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, वही क्षेत्र यानी जुलाना विधानसभा क्षेत्र में ही उनका सुसराल है.
वहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम शामिल किया गया है, जिन्हें पार्टी ने रोहतक के गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना है.
WATCH LIVE TV