पार्टी में था पूरा सम्मान, फिर भी न जानें किस लालच में बीजेपी में गए MLA, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी हैरान
Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले काफी कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. बीते दिन कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद अब प्रतिभा सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज होने को है. ऐसे में इन दिनों हिमाचल की राजनीति गरमाई हुई है. चुनाव को देखते हुए हर छोटे बड़े राजनीतिक दल का प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आना-जाना लगा हुआ है. बीते दिन यहां दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिमला दौरे पर थे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की.
पवन काजल और लखविंदर राणा को पार्टी से किया निष्काशित
इतना ही नहीं, चुनाव से पहले कई नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना-जाना लगा हुआ है. इसी बीच बीते दिन कांग्रेस के दो विधायक पवन काजल और लखविंदर राणा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. कांगड़ा के विधायक पवन काजल और नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, जिस पर हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही दोनों विधायकों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काशित भी कर दिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जताई चिंता
हिमाचल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर चिंता जताते हुए कहा कि ये दोनों विधायक भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आए थे. कांग्रेस पार्टी ने दोनों विधायकों को पूरा सम्मान दिया. इसके बावजूद ये विधायक न जानें किस लालच में आकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं या फिर किसी जांच एजेंसी के डर से वह वापस भाजपा में गए हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी के डर से पीछे हटने वाली नहीं है. पार्टी पूरे जोर के साथ लगातार बीजेपी सरकार का विरोध करती रहेगी. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापसी का भी दावा किया.
ये भी पढ़ें- LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 18 August 2022: श्री हरिमंदर साहिब में दर्शन करने आए बुजुर्ग को गुंडों ने बेरहमी से पीटा
पवन काजल ने बनाया तपोवन का विधानसभा परिसर
बता दें, विधायक पवन काजल पेशे से बिल्डर भी रह चुके हैं. उनका जन्म 6 मई 1974 को गांव सहौड़ा में हुआ. पवन काजल ने 12वीं तक पढ़ाई की. वह ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं. पवन काजल कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहते हैं. हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला तपोवन में स्थित विधानसभा परिसर भी पवन काजल ने बनाया है.
कौन हैं विधायक लखविंदर राणा?
लखविंदर राणा का जन्म 13 जून 1968 को ग्राम जोघों तहसील नालागढ़ में हुआ. वह 1996 में शिल्ली में प्रशिक्षित आईटीसी और 1996-97 में एबीवीपी के सदस्य रहे. इसके बाद 1997-1998 में कार्यकारी भाजयुमो और 1998-1999 तक भाजपा मंडल नालागढ़ के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा 1999-2000 में बीजेपी जिला सोलन, 2000-2003 में नालागढ़ ब्लॉक के पंचायत समिति सदस्य रहे.
WATCH LIVE TV