देवेंद्र वर्मा/नाहन: देश में गरीब वर्ग के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की गई है ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में एक खास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शरुआत की गई, जिसे हिमाचल सरकार ने ही शुरू किया है. जी हां, हिमाचल सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के युवाओं के सपने साकार कर रही है. इस योजना का लाभ उठाकर पांवटा साहिब के राकेश कुमार ने व्यापारी बनने का सपना साकार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना में छोड़ थी जॉब
पांवटा साहिब के युवा राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर व्यापारी बनने का सपना पूरा किया है. दरअसल राकेश एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने राकेश की तनख्वाह में कटौती कर दी, जिसके बाद उन्होंने कंपनी से इस्तिफा दे दिया. इसी बीच उन्हें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में पता चला और उन्होंने इसके बारे में जानकारी जुटाई.


ये भी पढ़ें- कन्हैया लाल के बाद दुबई में फंसे रजनीश को किया जा रहा टॉर्चर, धर्मशाला व्यापार मंडल ने उठाई आवाज


लोन के साथ मिली इतनी सब्सिडी


राकेश ने बताया कि उन्होंने उद्योग विभाग से योजना की जानकारी लेकर आवेदन किया और योजना के तहत करीब 22 लाख का लोन लिया. इस लोन पर उन्हें 6 लाख 50 हजार की सब्सिडी भी मिली. लोन लेकर राकेश ने वॉशिंग पाउडर, टॉयलेट क्लीनर और फ्लोर कलीनर जैसे प्रोडस्ट बनाने की शुरुआत की. इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. इन उत्पादों की सप्लाई पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा हिमाचल के कई अलग-अलग हिस्सों में हो रही है.


ये भी पढ़ें- कन्हैया लाल के बाद दुबई में फंसे रजनीश को किया जा रहा टॉर्चर, धर्मशाला व्यापार मंडल ने उठाई आवाज


युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही यह योजना 
योजना का लाभ उठाकर राकेश कुमार न केवल खुद स्वावलंबी बने हैं बल्कि अब वह 15 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. राकेश कुमार का कहना है कि सभी युवाओं को आगे आकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और स्वरोजगार शुरू करना चाहिए. उन्होंने योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया है.  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है और युवा स्वावलंबन की राह पकड़ रहे हैं. 


WATCH LIVE TV