Maharashtra Assembly Polls: अपने विवादित बयानों से अक्सर मीडिया का ध्यान खींचने वाले पूर्व बिग बॉस खिलाड़ी एजाज खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1000 वोट भी हासिल करने में असफल रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता एजाज खान ने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बैनर तले वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीति में प्रवेश किया. हालांकि, चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वह केवल 155 वोट हासिल करने में सफल रहे.


चुनावी नतीजा 
इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी एजाज खान को महाराष्ट्र के वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र में महज 155 वोट हासिल कर हार का ससामना करना पड़ा. शिव सेना के हारुन खान ने 65,396 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं भारतीय जनता पार्टी की डॉ. भारती लावेकर 63,796 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं.


मतगणना के पहले चरण में एजाज खान को तीन अंकों में वोट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अब भी, वह निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों में से एक हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर अधिक संख्या में मतदाताओं ने 'इनमें से कोई नहीं' (नोटा) विकल्प चुना है. चुनाव में सेलिब्रिटी के दयनीय प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं बटोरीं. 


5.6 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स के बावजूद, श्री खान की सोशल मीडिया लोकप्रियता वोटों में तब्दील नहीं हो पाई.


सोशल मीडिया ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी बुरी हार के लिए 'ईवीएम खराबी' को जिम्मेदार ठहराया. 



“ईवीएम का खेल है सब.. जो सालों से प्रतियोगिता करा रहे हैं और राजनीति में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, फिर बहुत कम वोट लाए हैं. मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं. और कोशिश करता रहूंगा. पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुदका ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ खर्च किए 15 दिन में, वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भय्या,'' एक्स पर अजाज खान ने लिखा.