Ramgarh Result: आम चुनाव में फिर होगा उलटफेर, भाजपा के प्रोपेगेंडा को करेंगे काउंटर: अजीत सिंह
Ramgarh Result News: बिहार के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी अजीत सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा, लोग बीजेपी के छलावे में आ गए हैं, लेकिन...
Ramgarh Result News: बिहार के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बीच राजद के प्रत्याशी अजीत सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो एजेंडा यहां था, लोग उसी के छलावे में आ गए. इसके साथ ही कहा, लोकसभा चुनाव में हमें 65 हजार वोट मिले थे. इस चुनाव में उलटफेर हुआ है. यह उपचुनाव है, जब मुख्य चुनाव होगा तो फिर उलटफेर होगा.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अजीत सिंह ने मतगणना हॉल से बाहर निकलने के बाद कहा, पिछले लोकसभा चुनाव में हम 65,000 पर थे, इस बार हम पीछे हटे हैं तो स्वाभाविक है कि यह उलटफेर बीते तीन-चार महीनों में ही हुआ है. अगला जो आम चुनाव आएगा, उसमें फिर से उलटफेर कर लेंगे, जो भाजपा का प्रोपेगेंडा है, उसे काउंटर कर लेंगे.
Karnataka Bypolls Result: कर्नाटक में कांग्रेस आगे, यहां जानें ताजा अपडेट
उन्होंने कहा कि बसपा और भाजपा का आंतरिक गठबंधन साफ नजर आ गया है. रामगढ़ उपचुनाव में नौ राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 171 वोट से आगे हैं. जबकि, बसपा दूसरे नंबर पर है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड व महाराष्ट्र हम दोनों जीतेंगे. महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन ने सांप्रदायिकता और मुसलमानों को लेकर जो नंगा नृत्य किया था, जनता ने उसे भी नकार दिया.
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में एनडीए तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों की कड़ी टक्कर मानी जा रही है. झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इंडिया ब्लॉक आगे है. जबकि, एनडीए दूसरे स्थान पर है.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV