राकेश मल्ही/ऊना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) बीते दिन सोमवार को ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा (Chintpurni Assembly) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के बीजेपी नेतागण भी शामिल हुए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (modi sarkar) और राज्य की जयराम सरकार (himachal sarkar) के जनहित कार्यों के बारे में बताते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने एक कार्यकर्ता के घर पंगत में बैठकर पत्तल की थाल में खाना भी खाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना 
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बोलती बंद होने और जवाब देने से बचने का दावा किया. उन्होंने केजरीवाल को भ्रष्टाचार का डर सताए जाने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने शराब घोटाले में नीति बदलकर 144 करोड रुपये वापस किए जाने और कमीशन को 2 से 12 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने को लेकर भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर सवाल खड़े किए. 


ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने की बड़ी घोषणा, सीएम जयराम को मिला बड़ा जिम्मा


'स्वराज' नाम से शुरू होगी खास धारावाहिक
अनुराग ठाकुर ने 'हर घर तिरंगा' को एक सफल कैंपेन बताया और गर्व के साथ हर घर के हर उम्र के व्यक्ति के हाथ तिरंगा लहराने का दावा किया.  उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश द्वारा भारत को महान बनाने के लिए संकल्प लिए जाने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने भारत के इतिहास को गौरवशाल बताते हुए इसे देश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'स्वराज' नाम से एक धारावाहिक बनाए जाने की जानकारी दी. इसके साथ ही इसके 75 एपिसोड को सप्ताहिक रूप से दूरदर्शन पर दिखाए जाने का जिक्र किया.   


WATCH LIVE TV