Afghanistan Sikh on Khalistan News: जहां पंजाब में पिछले कुछ महीनों से, ख़ास तौर पर जबसे अमृतपाल सिंह का मुद्दा सामने आया था, तबसे खालिस्तान को लेकर काफी सवाल जवाब किए जा रहे हैं. अब कुछ सिख ऐसे होते हैं जो कहते हैं उन्हें खालिस्तान नहीं चाहिए तो कुछ खालिस्तान के बिलकुल हक़ में हैं. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान से आए एक सिख ने कहा, "उनका खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है." 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में एक अफगान सिख द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर के दिल्ली में एक गुरुद्वारे की यात्रा से पहले मीडिया से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि उनका खालिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत सरकार अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को वापस लाई जिसके लिए वह उनके आभारी हैं. 


उन्होंने कहा, "सर देखो हम उस इशू में नहीं जाएगें. हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है. हमारे साथ जो भारत सरकार ने मदद की है, अफगानिस्तान से जो हमारे लोग फसे हुए थे, उनको यहां भारत में लेकर आएं हैं, जो सबसे बड़ी बात है. जिसको हम पूजते हैं, माथा टेकते हैं, गुरुग्रंथ साहिब को, वो उसे लेकर आएं हैं. मान सम्मान से लेकर आए हैं तो हमारे लिए तो सारा खालसा है. जहां निशान साहिब लगेगा वहां खालसा है." 


 



इतना ही नहीं उन्होंने कहा, "जो हमारा इशू है, नॅशनलिटी का है, वीजा का है और जो हमारी प्रॉब्लम है, उनका समाधान किया जाए. उसी की हम मांग करते हैं. अब जयशंकर जी भी आ रहे हैं.उसके लिए भी हम धन्यवाद करते हैं और यहां गुरुद्वारा माथा टेकने के लिए आ रहे हैं. मगर हम मांग रख रहे हैं, मजूबरी है हमारी मांग रखना. इसके लिए हम चाहते हैं हमारी नॅशनलिटी है, हमारा जो काम पेंडिंग है, वो भारत सरकार जल्द से जल्द करवाए।" 


यह भी पढ़ें:  'पंजाब के सच्चे दोस्त हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' - पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का लेख 


इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगानिस्तान के सिखों से मुलाकात के बाद "मैं अफगानिस्तान से भारत आए सिखों से मिलना चाहता था और उनके मुद्दों को समझना चाहता था. उन्हें वीजा और नागरिकता को लेकर कुछ दिक्कतें हैं. हम उन मुद्दों का समाधान करेंगे जिन पर उन्होंने हमारे साथ चर्चा की है. कुछ लोग अभी भी अपनी नागरिकता पाने का इंतजार कर रहे हैं. नागरिकता और वीजा को लेकर हम हर संभव मदद मुहैया कराएंगे. उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है." 


यह भी पढ़ें: Amritsar News: अमृतसर के अस्पताल में 'गलत इंजेक्शन लगने' से 2 साल की बच्ची की मौत!