Amritpal Singh Latest News Today: अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार
Amritpal Singh Latest News Today: अब तक मिली जानकारी में पपलप्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया है.
Amritpal Singh Latest News Today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.
अब तक मिली जानकारी में पपलप्रीत सिंह को दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया है. बता दें कि पपलप्रीत भी अमृतपाल सिंह के साथ 18 से लेकर अब तक फरार था. बताया जा रहा है कि उसे अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि पपलप्रीत के खिलाफ भी NSA एक्ट लगाया गया था और ऐसे में उम्मीद है कि पपलप्रीत को भी असम की सेंट्रल जेल में भेज दिया जाए.
बता दें कि हाल ही में अधिकारियों को पिछले हफ्ते ताजा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी जिसमें कथित तौर पर पपलप्रीत को होशियारपुर के एक गांव में डेरे में देखा गया था.
इससे पहले भी पपलप्रीत से जुड़ी कई खबरें सामने आई थी. एक खबर में यह दवा किया गया था कि अमृतपाल सिंह का चाचा चाहता था कि अमृतपाल आत्म समर्पण करे लेकिन पपलप्रीत ऐसा नहीं चाहता था.
18 मार्च को शुरू हुए 'ऑपरेशन अमृतपाल सिंह' के बाद 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और पपलप्रीत की कई सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई थी.
ऐसे में आज एक और खबर सामने आई थी जिसमें पपलप्रीत को अमृतपाल सिंह का कंप्यूटर बताया जा रहा था. ऐसे में यह देखना होगा कि पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल सिंह कितने दिनों तक फरार रहता है.
फिलहाल कई लोगों को लग रहा है कि अब शायद अमृतपाल सिंह जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed Topless: बिना कपड़ों के उर्फी जावेद ने शेयर की वीडियो! बालों के गजरे से बनाया स्कर्ट
यह भी पढ़ें: Punjab live breaking news today: पढ़िए पंजाब की बड़ी और ताज़ा खबरें