पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दी गई धमकी, आरोपी ने कहा उसकी उल्टी गिनती शुरू
Barjinder Singh Parwana News: दुनियाभर में मशहूर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने जान से मारने की धमकी दी है. कट्टर पंथी परवाना ने धमकी देते हुए कहा...
Barjinder Singh Parwana News: पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने बाबा बागेश्वर को धमकी दी है. बरजिंदर परवाना ने धमकी देते हुए कहा, बाबा बागेश्वर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बता दें, बाबा बागेश्वर के संभल हरिहर मंदिर को लेकर दिए बयान को कट्टरपंथी ने स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) से जुड़ा बयान बताया है.
बवाल बढ़ता देख बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर के बयान पर सफाई दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि उन्होंने हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल की नहीं, बल्कि संभल के हरिहर मंदिर के बारे में कहा था. इसे लेकर एक निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शास्त्री से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने इस बातचीत का वीडियो भी जारी किया.
बता दें, धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादबाद में कहा था, कि मुहुर्त है हरिहर मंदिर में भी रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए. इसके बाद पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे गोल्डन टेंपल से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया. यहां तक कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मारने की धमकी तक दे डाली. धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें धमकी दी थी, जिसके बाद विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की गिरफ्तारी की मांग की थी. धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें धमकी दी थी, जिसके बाद विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की गिरफ्तारी की मांग की थी.
HP विधानसभा के शीतकाली सत्र के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
कट्टर पंथी परवाना ने कहा, कि धीरेंद्र शास्त्री ने गोल्डन टेंपल के लिए यह बात कही. मैं कहता हूं कि आओ, लेकिन एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा. उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया. यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया. बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया. बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुझे भी देख लेंगे. चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे. तू आ तो सही. हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए.
बता दें, पटियाला हिंसा में पकड़ा जा चुका बरजिंदर परवाना मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है. उसका जन्म 1984 में हुआ था. वह जरनैल सिंह भिंडरांवाले को अपना आदर्श मानता है. वह 2007-08 के दौरान सिंगापुर गया था. वहां करीब डेढ़ साल रहने के बाद वापस पंजाब लौट आया. यहां आकर परवाना ने दमदमी टकसाल राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया और खुद उसका मुखिया बन गया.
Paonta Sahib में बेकाबू ट्रकों के चलते युवक की दर्दनाक मौत, लोगों ने रोड किया जाम
जुलाई 2021 में उसके खिलाफ शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने बरजिंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगे उकसाना), 120 (दंडनीय अपराध की छुपकर साजिश करना) और 505 (सार्वजनिक स्थल पर शरारत करने वाले बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया था.
कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में भी परवाना शामिल रहा था. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता है. उस पर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप भी लगते रहते हैं. साल 2022 में पटियाला में हिंसा में भी वह आरोपी पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था.
WATCH LIVE TV