Fazilka News: फाजिल्का में एक कर्जदार ने साढ़े 4 लाख रुपए की लॉटरी जीती है. लेकिन वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहता है। लॉटरी विक्रेता का कहना है कि वह व्यक्ति पहले से ही लाखों रुपए का कर्जदार है। वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहता है। क्योंकि कैमरे के सामने आने से उसके पैसों के लेन-देन पर असर पड़ेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉटरी विक्रेता बॉबी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां लगातार लॉटरी लग रही हैं। लोगों के लाखों-करोड़ों रुपए के इनाम निकल रहे हैं। यही वजह है कि धनतेरस के दिन निकले लाखों के इनाम के बाद आज फिर एक बजे एक व्यक्ति ने नागालैंड स्टेट लॉटरी का एक और इनाम जीता है। लेकिन लॉटरी विजेता कर्जदार है। जिसका लाखों रुपए का लेन-देन बाकी है।


इसलिए वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहता है। हालांकि उसने साढ़े चार लाख रुपए की लॉटरी जीती है। लाटरी विक्रेता बाबी ने बताया कि लाटरी विजेता का कहना है कि कैमरे के सामने आने से उसके लेन-देन पर असर पड़ेगा।


यह भी पढ़ें: Kangna Ranuat News: कंगना रनौत ने भाई दूज पर अपने भाईयों को खास अंदाज में दी बधाई


हालांकि, बड़े इनाम के इंतजार में उक्त व्यक्ति ने 6 करोड़ दिवाली बंपर जो 9 नवंबर को लगेगी  और पांच नवंबर को निकलने वाला वाली डेढ़ करोड़ की लॉटरी टिकट खरीद ली है। लॉटरी विक्रेता बॉबी का कहना है कि फिर उन्हें भी अपने ग्राहक का साथ देते हुए इस मामले को गुप्त रखना पड़ता है।


यह भी पढ़ें: Hamirpur में पीपीआर और मुंह खूर बिमारियों के लिए विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान