Derabassi Kidney Racket hospital news: डेराबस्सी के इंडस इंटरनेशनल हॉस्पिटल (Indus Hospital Derabassi news) में जो किडनी रैकेट सामने आया है उसको लेकर DC मोहाली आशिका जैन की ओर से SDM डेरा बस्सी की अगुवाई में एक जाँच टीम का गठन किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DRME) की ओर से अस्पताल का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है.


इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से भी एक स्पेशल टीम तैयार की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी, जिसका अध्यक्ष SP रूरल नवरीत विरक को लगाया गया है. यह तीन सदस्य की स्पेशल टीम पूरी जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी.


पुलिस जांच में सामने आया है कि डेराबस्सी के इंडस इंटरनेशनल हॉस्पिटल (Indus Hospital Derabassi news) की ओर से अभी तक क़रीब 35 लोगों के एक किडनी ट्रांसप्लांट किए गए हैं. इन सबकी जांच की जा रही है और इसके साथ यह भी सामने आया है कि इस किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर क़रीब 25 लाख रुपये का लेन देन हुआ है लेकिन जिसने किडनी दी उस व्यक्ति को पैसे नहीं मिले हैं.


यह भी पढ़ें: Jaya kishori Love Quotes: अगर आप भी करते हैं किसी से बेइंतहा प्यार, तो जया किशोरी की ये बातें जरूर पढ़ें


इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस गिरोह में शामिल लोग पैसों का लालच देकर गरीब आदमी से किडनी खरीदते थे और फर्जी दस्तावेज बना कर उसे मरीज का रिश्तेदार बता के ट्रांसप्लांट किया जाता था. इसे अलावा जांच में अस्पताल में कई अनियमितताओं का भी पर्दाफाश हुआ है.


खबरें यह भी आ रहीं हैं कि जांच में यह सामने आया है कि किडनी ट्रांसप्लांट के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हैं. अस्पताल की तरफ से जरूरतमंद लोगों को 16 से 25 लाख में किडनी बेची जा रही थी.  


यह भी पढ़ें: Petrol Diesel: दस महीने बाद कितना हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट


(For more news apart from Derabassi Kidney Racket hospital news, stay tuned to Zee PHH)