चंडीगढ़- हाल ही में पंजाब सरकार ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की आधी सुरक्षा हटा ली थी, लेकिन पंजाब के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने हरप्रीत सिंह  (Giani Harpreet Singh) को Z कैटेगरी की सुरक्षा (Z Category Security) प्रदान की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जत्थेदार हरप्रीत सिंह को सीआरपीएफ द्वारा यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इस बारे में अधिकारिक आदेश जारी किए जा चुके हैं. हरप्रीत सिंह की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के छह अधिकारी तैनात थे,  जिन्हें घटाकर तीन कर दिया था गया था. 


 



सरकार से नाराज जत्थेदार हरप्रीत सिंह इस फैसले के बाद कहा कि वे बाकी के 3 सुरक्षाकर्मी भी राज्य सरकार को वापस लौटा रहे है. क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से सुरक्षा नहीं चाहिए. उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब के नौजवान ही काफी हैं.


अब हाल ही में सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा में तैनात किया है. जल्द ही सीआरपीएफ (CRPF) के जवान ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) की सुरक्षा को टेकओवर करेंगे.