Fazilka News:  फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में आज सारे सफाई कर्मचारी सफाई करते नजर आए. दरअसल फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे सवालों के बाद अब फाजिल्का के जिला अस्पताल को पूरी तरह से हर सप्ताह पानी से धोने के आदेश दिए गए. है. एसएमओ का कहना है कि सफाई न होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ये निर्णय लिया गया है ताकि मरीजों को सफाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में सारे सफाई कर्मी अस्पताल को पानी से धोते हुए सफाई करते नजर आए, न सिर्फ पानी से फर्श को धोया गया बल्कि वार्ड वार्ड जाकर पंखे भी साफ किए गए है. जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद फाजिल्का जिला अस्पताल के एसएमओ डाक्टर रोहित गोयल ने बताया कि लगातार अस्पताल में सफाई न होने की शिकायतें मिल रही थी कि अस्पताल में वार्डस में भी सफ़ाई नहीं है और पीने वाले पानी भी पीने लायक नहीं है 
और अस्पताल के बाथरूम में गंदगी है. जिसको लेकर अब खास आदेश जारी किए गए है. 


ये भी पढ़े:  JEE Advanced Result 2024 OUT: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट हुआ जारी, दिल्ली के वेद लाहोटी बने टॉपर

फाजिल्का के जिला अस्पताल में सफाई के मद्देनजर सप्ताह में एक दिन पूरे अस्पताल को पानी से धोया जाएगा और अच्छी तरह से सफाई भी की जाएगी ताकि अस्पताल में दाखिल मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़े:  PM Narendra Modi Oath Ceremony: PM मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में कौन-कौन से मेहमान होंगे शामिल, देखें यहां पूरी लिस्ट