IPL 2023, PBKS vs LSG: आज यानी शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) का मैच खेला जाएगा लेकिन यह मैच खेले जाने से पहले ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि निहंग सिखों (Mohali Nihang Sikhs) द्वारा यह बयान दिया गया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह मैच नहीं होने देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा में धरने पर बैठे निहंग सिखों (Mohali Nihang Sikhs) ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 28 तारीख को क्रिकेट मैच — पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स — नहीं होने देंगे.'


गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कौमी इंसाफ मोर्चा धरने पर बैठा है और लगातार बंदी सिखों के रिहाई की मांग कर रहा है. हालांकि सरकारों द्वारा अब तक इनकी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. 


इतना ही नहीं बल्कि बंदी सिखों की रिहाई की मांग कर रहे बापू सूरत सिंह खालसा ने भी एक बार फिर अनशन शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी. 


यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शिमला में हो रही बारिश, गिरा तापमान


IPL 2023, PBKS vs LSG: आज कौन पॉइंट्स टेबल पर चढ़ेगा ऊपर?


अगर आज के मैच यानी पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) की बात करें तो आज का मैच उन दो टीमों के बीच है जो अंक तालिका में बराबर पर चल रही हैं. आज जो यह मैच जीतेगा वो अंक तालिका में ऊपर चल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Jiah Khan suicide case: जिया खान आत्महत्या मामले में मुंबई की अदालत इस दिन सुनाएगी आखिरी फैसला