IPL 2024 Punjab Kings Players List: जानें आईपीएल में पंजाब किंग्स के हाथ लगे कौन से खिलाड़ी
Punjab Kings IPL 2024 Player List: आईपीएल (IPL Auction) के अगले सीजन यानी की IPL-2024 के लिए नीलामी हो रही है.यहां जानिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के नाम.
IPL 2024 Punjab Kings Squad: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को दुबई में हो रही है. ऐसे में इस खबर में जानिए पंजाब किंग्स के टीम में किन-किन खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है.
बता दें, हर्षल पटेल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था, लेकिन पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया था. वहीं, आईपीएल में हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब पंजाब किंग्स ने इस बार बाजी मार ली.
वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया. क्रिस वोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं. ये दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. क्रिस वोक्स ने अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और डीसी (DC) के साथ आईपीएल में खेला है.
आशुतोष शर्मा को टीम ने 20 लाख में खरीदा. इसक अलावा ऑलराउंडर विश्वनाथ प्रताप सिंह को भी पंजाब टीम न 20 लाख में खरीदा. वहीं, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन और प्रिंस चौधरी भी पंजाब के हिस्से में आए. इन्हें 20 लाख में टीम ने खरीदा.
ये है पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
शिखर धवन (कप्तान), राइली रूसो, हरप्रीत सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विदवथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी.