Jalandhar Lok Sabha Bypoll Election Result 2023, Neetu Shatran Wala gets emotional video: सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाला नीटू शटरां वाला जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 में एक बार फिर किस्मत आजमा रहा है. जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटों की गिनती के दौरान अपनी हार देखकर नीतू शट्टरवाला रोने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग बदलाव नहीं चाहते हैं. नीटू शटरां वाला अपनी जीत की संभावना के साथ लड्डू लेकर आए थे लेकिन मतगणना के बाद उन्हें बड़ी निराशा हाथ लगी. 


हालांकि 10 बजे तक हुई मतगणना के दौरान नीटू शटरां वाला को 1497 वोट मिले हैं. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले नीटू शटरां वाला का बयान सामने आया था कि अगर वह जालंधर लोकसभा सीट से जीते तो जालंधर को सोने की चिड़िया बना देंगे.


बता दें कि नीटू शटरां वाला जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और ऑटो रिक्शा उनका चुनाव चिन्ह था.


एक वीडियो कुछ दिनों पहले भी आया था जब नीटू शटरां वाला जालंधर में शटर लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक छोटी सी बेल्डिंग की दुकान चलाते हैं और उनका वेतन 700-800 रुपये प्रति दिन है. उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी एक बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. 


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll Election Result 2023 Live Updates: जीत के करीब 'आप', बड़े अंतर से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस बरकरार


Jalandhar Lok Sabha Bypoll Election Result 2023, Neetu Shatran Wala gets emotional video: