Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: लंबी पहुंचा प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर, कल बादल गांव में होगा अंतिम संस्कार

राजन नाथ Apr 26, 2023, 22:04 PM IST

Parkash Singh Badal Antim Darshan, Funeral Last Rites Live Updates: पंजाब के साबका मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर आते ही पुरे राज्य में शोक का माहौल है.

Parkash Singh Badal Antim Darshan, Funeral Last Rites Live Updates: पंजाब के साबका मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब 8 बजे निधन हो गया. 95 वर्षीय प्रकाश बादल ने  मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखरी सांस लिए. 


शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल के शरीर को बुधवार को 10 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर में लाया जाएगा और 10-12 बजे तक वहां दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद 12 बजे उन्हें बादल गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार वीरवार को 1 बजे किया जाएगा. 


Follow Live Updates on Parkash Singh Badal's Antim Darshan, Funeral and Last Rites here. 


 


नवीनतम अद्यतन

  • लंबी पहुंचा प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर, कल बादल गांव में होगा अंतिम संस्कार  

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद कल चंडीगढ़ में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे: पंजाब सरकार

  • प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर बठिंडा बिबीवाला रोड से अंतिम विदाई लेते हुए बादल गांव के लिए रवाना हुआ. 

     

  • बरनाला पहुंची प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा, वीरवार को बादल गांव में होगा अंतिम संस्कार 

  • प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए पटियाला में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां फूला की बारिश से कार्यकर्ता बादल साहिब अमर रहे के नारे लगाते नजर आए. 

  • हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक प्रगट किया। 

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: कल बादल गांव पहुंचेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है और अब राजपुरा पहुंच गई है. इस दौरान उनका पार्थिव शरीर गांव बादल ले जाया जा रहा है। बिक्रम सिंह मजीठिया खुद एंबुलेंस चला रहे हैं। 

     

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: अरदास के बाद प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को पार्टी के झंडे में उनके पैतृक गांव बादल ले जाया जा रहा है। वहां पर प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए बादल गांव में लोगों ने दुकानें बंद रखी हुई हैं.

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: बादल गांव के लिए रवाना हुआ प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर 

    अंतिम दर्शन के बाद अब अंतिम संस्कार के लिए प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को बादल गांव ले जाया जा रहा है. वीरवार को 1 बजे बादल गांव में प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार होगा. 

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के दफ्तर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी 

    पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दाल के दफ्तर पहुंचे.

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रकाश सिंह बादलको श्रद्धांजलि देने के लिए अकाली दाल के चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय पहुंचे.  

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में लोगों का भारी इकट्ठ 

     

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस के चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पुष्पवर्षा की जा रही है. 

    जनता के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। 

     

  • शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: सूत्र

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: पंजाब सरकार ने कल यानी वीरवार को किया छुट्टी का ऐलान 

    पंजाब सरकार ने कल यानी वीरवार को छुट्टी का ऐलान किया है. इस दौरान 26 और 27 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. बता दें कि प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार वीरवार को बादल गांव में किया जाएगा.   

  • प्रकाश सिंह बादल के आखरी मतदान की तस्वीर 

  • शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल के शरीर को बुधवार 10 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर में लाया जाएगा और 10-12 बजे तक वहां दर्शन के लिए रखा जाएगा. 12 बजे उन्हें बादल गांव ले जाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार वीरवार को 1 बजे बादल गांव में ही होगा।

  • Parkash Singh Badal Antim Darshan Live Updates: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद केंद्र सरकार की ओर से दो दिनों (26 अप्रैल - 27 अप्रैल) के राष्ट्रीय शोक (National Mourning  for Parkash Singh Badal) की घोषणा की गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link