Punjab live breaking news today: अमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार
PSTET exam 2023 से लेकर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) तक, जानें क्या है पंजाब की आज की ताज़ा खबर.
Punjab live breaking news today: पंजाब में PSTET exam 2023 और अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) ख़बरों में बने हुए हैं. पंजाब में रह रहे लोग अमृतपाल से जुड़ी हर खबर जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. यहां आपको पंजाब से जुड़ी हर ताज़ा खबर और अपडेट मिलेगी.
'भगौड़ा' अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. ऐसे में उसको पकड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. PSTET exam 2023 से लेकर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh news) तक, जानें क्या है पंजाब की आज की ताज़ा खबर.
(For more news apart from Punjab live breaking news today, stay tuned to Zee PHH)
नवीनतम अद्यतन
जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका, करतारपुर के पूर्व MLA सुरेंद्र चौधरी हुए 'आप' में शामिल
सुरेंद्र चौधरी संतोख चौधरी के भतीजे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें 'आप' में शामिल किया है. चौधरी परिवार के हुए दो धड़े, एक कांग्रेस तो दूसरा 'आप' के साथ. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि 'आप' की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित हुआ हूं और पंजाब का भविष्य केवल भगवंत मान के हाथों में हु सुरक्षित है.
अमृतसर ग्रामीण पुलिस की हिरासत में पपलप्रीत सिंह
पपलप्रीत को जल्द असम ले जाया जाएगा
अमृतसर ग्रामीण पुलिस उसे असम ले जाएगीअमृतपाल सिंह का साथी पपलप्रीत सिंह गिरफ्तार. Read More
लुधियाना में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ विभाग ने सिविल अस्पताल में की मॉक ड्रिल, लोगों को नियमो का पालन करने की की गई अपील
कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का बयान
कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि "जैसे को आपकी पता है कि आज कैबिनेट मीटिंग थी. मुख्य तौर पर जो किसानो का नुक़सान हुआ उस पर चर्चा हुई. पंजाब के किसानो को बताना चाहता हूं कि CM साहब ने जो ऐलान किया था उसके मुताबिक़ CM पंजाब अबोहर में, बैसाखी से एक दिन पहले यानी कि 13 तारीख़ को किसानो को चेक बांटेंगे. जब CM वहां पहुंचेंगे उससे पहले किसानो के खातों में पैसे पहुंच जाएंगे. हर ज़िले में ये समागम होगा. कल CM पंजाब ने अफ़सरों की ड्यूटी लगायी थी, आज मंत्रियों की ड्यूटी लगी है कि गिरदावरी जल्द हो और किसानो को समय से मुआवज़ा मिले, केंद्र सरकार को लिखा गया है कि किसानो का समर्थन किया जाए. इसके अलावा फसल की ख़रीद में भी कोई समस्या ना आये. पंजाब में जिस तरह जीरि के मौसम में दिक़्क़त नही आयी थी मंडी में अभी भी ऐसा होगा।
एनडीपीएस केस में नामजद होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया आज मोहाली कोर्ट में हुए पेश
Amritpal Singh latest news: श्री हरिमंदर साहिब पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा कि अमृतपाल सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. डीजीपी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के आईएसआई के मंसूबों को पंजाब में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
बैसाखी से पहले तलवंडी साबो के माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं. पन्नू ने इसकी वीडियो भी बनाकर वायरल की है जिसमें वह साफ तौर पर बोल रहा है कि पंजाब का हल खालिस्तान ही है.
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 10 अप्रैल को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एक मॉक कोविड ड्रिल का आयोजन किया। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि मॉक कोविड ड्रिल की योजना बनाई गई है क्योंकि राज्य में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है और हम चाहते हैं यह जांचने के लिए कि हमारी स्वास्थ्य मशीनरी स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है।
PSTET 2023 Canceled: रद्द हुई PSTET परीक्षा, अब इस तारीख को होगा यह पेपर
PSTET 2023 Canceled News: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी 2023) पेपर-2 की परीक्षा, जो पेपर में गड़बड़ी के बाद रद्द कर दी गई थी, अब 30 अप्रैल को होगी. Read more
Amritpal Singh Latest News: अमृतपाल का कंप्यूटर हैं पपलप्रीत सिंह! जांच एजेंसियों ने गिरफ्तारी के लिए नई रणनीति बनाई
Amritpal Singh Latest News: पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह करीब 23 दिन से फरार है. इस दौरान 5 राज्यों के 150 बस स्टैंड और 300 कैंपों पर 5 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अमृतपाल हमेशा दो कदम आगे रहा. इसके साथ ही पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी जसविंदर सिंह पांगली नामक एनआरआई को गिरफ्तार किया है.
Punjab Weather News: भीषण गर्मी के लिए हो जाइए तैयार, पंजाब में पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
आने वाले दिनों में पंजाब में मौसम के मिजाज में लगातार इजाफा होने की संभावना है. पंजाब में भी कल दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. रविवार को कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. Read more.