Who is Amritpal Singh close aid Lovepreet Toofan? अमृतसर के पास अजनाला में वीरवार को अमृतपाल सिंह खालसा और उनके समर्थकों की पंजाब पुलिस के साथ झड़प (Punjab's Ajnala violence) हुई जिसमें कई लोगों के ज़ख़्मी होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह झड़प तूफ़ान के नाम से मशहूर लवप्रीत सिंह की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे अमृतपाल के समर्थक और पंजाब पुलिस के बीच हुई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान (Punjab's Ajnala violence) पुलिस कर्मियों की संख्या प्रदर्शनकारियों से स्पष्ट रूप से बहुत कम थी और प्रदर्शनकारी तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ते हुए थाने में घुस गए।


बता दें कि अमृतपाल सिंह ने 22 फरवरी, 2023 को घोषणा की थी कि वह और उनके समर्थक अजनाला थाने के बाहर धरना देंगे और इसे एक किले में बदल दिया जाएगा। 


गौरतलब है की 16 फरवरी को अमृतपाल सिंह खालसा, बिक्रमजीत सिंह, पापलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह रौके, और गुरप्रीत सिंह समेत 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अजनाला थाने में मामला दर्ज किया गया था.


लेकिन जो कल अजनाला में हुआ उसमें सिर्फ लवप्रीत सिंह तूफान का नाम सबसे आगे आ रहा है. 


यह भी पढ़ें: शिमला के जनरल पोस्ट ऑफिस पर की रेड, पुराने दस्तावेजों और रिकार्ड को खंगाला


Who is Amritpal Singh close aid Lovepreet Toofan? कौन है लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान?


लवप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले का रहने वाला है और उसे अजनाला पुलिस ने वरिंदर सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति के अपहरण और पिटाई के मामले में गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह, बिक्रमजीत सिंह, पापलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह रौके, गुरप्रीत सिंह और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया था।


तूफान पर अपहरण के आरोप लगाए गए थे लेकिन उसके परिवार का कहना था कि वह निर्दोष है और उसे इस मामले में गलत तरीके से जोड़ा गया है। हालांकि लवप्रीत ने स्वीकार किया कि वो अमृतपाल के नेतृत्व वाले एक समूह के साथ स्वयंसेवी कार्य में था।


यह भी पढ़ें: बारात के वक्त दूल्हे ने दुल्हन से कर दी ये मांग, लकड़ी ने तुरंत कर दिया शादी से इंकार