चंडीगढ़- आम आदमी पार्टी के जानेमाने वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा अपने नए अवतार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वैसे तो राघव चड्ढा अपने गेटअप को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने लुक्स से बड़े-बड़े मॉडल्स को पीछे छोड़े दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया है. इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनको रैंप पर चलते हुए देखा गया है. उनका ये वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया.


राजनीति के मैदान में हिट होने के बाद अब राघव चड्ढा का नया अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है.  उनका ये वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. 


 



नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट में रविवार को FDCI X लैक्मे फैशन वीक का आयोजन किया गया था.  


लैक्मे फैशन वीक की बात करें तो यहां पर मीरा राजपूत, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, सोहा आलिया खान सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने रैंप वॉक किया.


 



शनाया कपूर ने इस बार लैक्मे फैशन वीक में अपनी शुरुआत की और उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के लिए रैंप वॉक किया.


इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा ​​के फैशन शो में भी शिरकत की थी. वह अपनी बहन शनाया को चीयर करने आई थी.


बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स ने राघव चड्ढा के रैंप वॉक की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बात है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''बहुमुखी आप'