श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भक्तों ने निकली विशाल निशान यात्रा
Shri Khatu Shyam Ji Birth Anniversary: आज पूरे देश में खाटू श्याम जी के जन्मउत्सव को बड़े जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. इस अक्सर पर बरनाला में श्याम जी के भक्तों ने विशाल निशान यात्रा का आयोजन किया.
Barnala News/देवेन्द्र शर्मा: आज पूरे देश भर में ग्यारस की एकादशी पर श्री खाटू श्याम जी का जन्मउत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उसी के तहत आज बरनाला में श्याम भक्तों द्वारा निकाली गई एक विशाल निशान यात्रा पूरे शहर से होते हुए श्री खाटूधाम मंदिर तक पहुंची. श्री खाटू श्याम जी के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया, पूरे शहर में "हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा" का गुणगान गूंज रहा था.
यह निशान यात्रा सुबह 5:00 बजे शुरू की गई. इस मौके पर ढोल ताशे, पटाखे और खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करते विशाल भव्य निशान यात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते खुशी मनाते नजर आए.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को खाटू श्याम जी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और यह एकादशी इस बार 12 नवंबर 2024 की है.
श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई दी और कहां की आज खाटू श्याम बाबा जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से खाटू श्याम मंदिर बरनाला में मनाया जाएगा. भजन कीर्तन का गुणगान किया जाएगा.
खाटू श्याम जन्मोत्सव
12 नवंबर 2024 को मनाया जाने वाला खाटू श्याम जन्मोत्सव दयालु देवता खाटू श्याम का सम्मान करता है. किंवदंतियों के अनुसार वे भीम के पोते बर्बरीक के पुनर्जन्म हैं, जिन्होंने अंतहीन युद्ध को रोकने के लिए कृष्ण के आदेश पर अपना सिर बलिदान कर दिया था. कृष्ण ने बर्बरीक को अमरता और भक्तों की इच्छाएं पूरी करने की शक्ति का आशीर्वाद दिया, जिससे वे एक पूजनीय व्यक्ति बन गए, खासकर कलियुग में.