गूगल में `टॉप` पर Sidhu Moose Wala, जानें Google के आंकड़ें
गूगल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में सिद्धू मूसेवाला को दुनिया भर के 151 देशों में सर्च किया गया है. इनमें से 19 देशों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तुलना में खोज प्रतिशत 1 से 100 प्रतिशत है. पाकिस्तान शत-प्रतिशत अंक के साथ खोज में सबसे टॉप पर है. भारत में सर्च स्कोर 88 फीसदी है.
चंडीगढ़ : पंजाब के जवाहरके गांव में गैंगस्टरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के एक हफ्ते बाद भी सिद्धू मूसेवाला न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी गूगल सर्च में ट्रेंड कर रहा है.
सर्च ट्रेंड में सिद्धू मूसेवाला-
गूगल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में सिद्धू मूसेवाला को दुनिया भर के 151 देशों में खोजा गया है. इनमें से 19 देशों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तुलना में खोज प्रतिशत 1 से 100 प्रतिशत है. 132 अन्य देशों में शोध प्रतिशत 1 प्रतिशत से भी कम है. पाकिस्तान शत-प्रतिशत अंक के साथ खोज में सबसे ऊपर है. वहीं, भारत में सर्च स्कोर 88 फीसदी है.
गूगल के आंकड़ें-
भारत की बात करें तो सिद्धू मूसेवाला देश के तमाम राज्यों में सर्च ट्रेंड में हैं. पंजाब में 100, चंडीगढ़ में 88, हिमाचल में 79 और हरियाणा में 56 फीसदी ट्रेंड में हैं. मिजोरम और केरल में सबसे कम स्कोर 2 प्रतिशत है, जबकि आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 3 प्रतिशत है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के दो गाने यूट्यूब टॉप थ्री में ट्रेंड कर रहे हैं. सिद्धू का गाना 'लेवल्स' नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है और 'द लास्ट राइड' तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इन गानों के अलावा सिद्धू मूसेवाला के पुराने गानों के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.
मुसेवाला की हत्या के दिन 29 मई को 'द लास्ट राइड' गाना आठवें नंबर पर था. वहीं, उनके सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम वेरिफाइड पेजों के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं.