चंडीगढ़- जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन की गुरुवार सुबह गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ने खुदकुशी की है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार विधायक शीतल अंगुरल के साथ गनमैन के पद पर तैनात पवन वासी मेहतापुर पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं है. कुछ दिन पहले उसकी शादी हुई थी. गुरुवार की सुबह वह काम पर लौटा और उसने खुद को सिर में गोली मार ली.


पता चला है कि विधायक शीतल अंगुरल आज सुबह शहर में एक कार्यक्रम में गई थीं. विधायक शीतल अंगुरल अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना हुईं. इसी बीच पवन ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.


बताया जा रहा है कि बंदूकधारी के परिवार के बीच कहासुनी हुई थी. जिससे वह परेशान हो गया और कुछ दिनों तक ड्यूटी पर भी नहीं आया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की असली वजह का पता मामले की जांच के बाद ही चल पाएगा.