पठानकोट में सरना दाना मंडी में विजिलेंस की हुई रेड, लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
Pathankot Latest News: बीती रात सरना दाना मंडी में विजिलेंस की रेड हुई. ऐसे में आड़तीयों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया.
Pathankot News: पठानकोट के साथ लगते सरना दाना मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इस दाना मंडी में बीती रात अचानक विजिलेंस की रेड पड़ गई, जिसके चलते दाना मंडी में आड़ती और किसान इकट्ठा हो गए.
विजिलेंस द्वारा की गई रेड को लेकर आड़तियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है उनका कहना है कि वह कई सालों से इस दाना मंडी में आढ़त का काम कर रहे हैं लेकिन यह पहली बार हुआ है कि उनकी दाना मंडी में विजिलेंस द्वारा रेड की गई है. फिलहाल विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की ओर से इस पूरे मामले को लेकर कोई भी जानकारी मीडिया के साथ सांझी नहीं की गई.
बता दें, सरना दाना मंडी में बीती रात विजिलेंस की रेड में विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की ओर से दाना मंडी में पड़ी धान की बोरियों की गिनती की गई कि आखिर इस दाना मंडी में धान की कितनी परचेज की गई है कहीं दूसरे राज्यों से धान लाकर तो नहीं इस मंडी में बेचा जा रहा, जिसको लेकर ये रेड की गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए आड़तियों ने बताया कि वह जब से आढ़त का काम कर रहे हैं यह पहली बार हुआ है कि उनकी मंडी में रात के समय विजिलेंस द्वारा दबिश दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारी को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह कोई नशा नहीं बेच रहे और ना ही गलत तरीके से फसल बेच रहे हैं, लेकिन उनको तंग परेशान किया जा रहा है. जिसके बारे में उन्होंने इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक को बीती रात दी है जिसके चलते बिजलेस विभाग ने इनको आज अपने दफ्तर बुलाया है जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा होगा.