Harsh Pahwa Accident: जलालाबाद में मंडी रोड़ा वाली और जांडवाला भीमेशाह रोड पर दिल्ली से आए मशहूर यूट्यूबर हर्ष पाहवा की गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बेकाबू हुई कार करीब 10 फीट नीचे खेतों में जा गिरी. सामने से आ रहे विधायक ने अपना काफिला रोका और मौके पर ज़ख्मियों को गाड़ी से बाहर निकाल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हादसा उस वक्त हुआ जब हर्ष पाहवा अपने साथी के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे. अचानक कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई. जिसके बाद कार बेकाबू होकर पलट गई. और करीब 10 फीट नीचे खेतों में जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान यूट्यूबर व उसके साथी को कुछ चोटें लगी है.  इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गई है. तभी सामने से आ रहे जलालाबाद से हल्का विधायक गोल्डी कंबोज ने अपना काफिला रोक उक्त युट्यूबर की मदद की और उसे गाड़ी से बाहर निकाला.


यह भी पढ़ें : Manali News: पहले सस्ते में कमरा, फिर देह व्यापार का ऑफर और फिर वीडियो बनाकर Blackmail!


और गांव वासियों की मदद से गाड़ी को नीचे खेतों में से बाहर निकलवाया. फिलहाल यूट्यूबर हर्ष पाहवा को प्राथमिक उपचार के अस्पताल भेजा गया. विधायक का कहना है कि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें : Anand Vihar Station: रैपिड रेल से दिल्ली से दूसरे शहरों के बीच सफर करना होगा आसान, जल्द शुरू होगी ये सेवा